जालंधर(रोहित शर्मा)
मजेस्टिक क्रिकेट क्लब व स्टार क्रिकेट क्लब के बीच किशनगढ़ में मैच खेला गया। स्टार क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बलेबाज़ी का फैंसला लिया। मजेस्टिक क्रिकेट क्लब के तेज़ गेंदबाज़ों और फ़िरकी गेंदबाज़ों ने बेहतरीन गेंदबाज़ी की जिसकी बदौलत स्टार क्रिकेट क्लब 20 ओवरों में 169 रन ही बना पाया। जिसमे मजेस्टिक क्रिकेट क्लब के तेज़ गेंदबाज़ नगेंद्र ने 4 ओवरों में 40 रन देकर 1 विकेट, जतिष ने 4 ओवरों में 29 रन देकर 2 विकेट, राकेश (गोगा) 4 ओवरों में 22 रन देकर 3 विकेट, अक्षय शर्मा ने 2 ओवरों में 13 रन देकर 1 विकेट लिए, पुनीत 4 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट लिए।
170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे मजेस्टिक क्रिकेट क्लब के ओपनर्स नगेन्द्र और अक्षय शर्मा ने बेहतरीन शुरुआत दी, जिसमें नगेन्द्र ने 23 रन और अक्षय शर्मा ने 7 गेंदों में 18 रन किये। तीसरे नम्बर पर बलेबाज़ी करने उतरे मजेस्टिक क्रिकेट क्लब के हरफनमौला खिलाड़ी पुनीत ने 32 गेंदों में 51 रन बनाकर मैच को एकतरफा कर दिया और चौथे नम्बर पर बलेबाज़ी करने उतरे मजेस्टिक क्रिकेट क्लब के फिनिशर जतिष ने 29 गेंदों में 51 रन, लगातार 4 विकेट गिरने के बाद मैच रोमांचक स्थिति में पहुंच गया, और 12 गेंदों में 20 रन चाहिए थे तब क्रीज़ पर बलेबाज़ी कर रहे फिनिशर जतिष जिन्होंने 1 ओवर रहते ही मैच को फिनिश कर मजेस्टिक क्रिकेट क्लब को एक और जीत दिलाई।
मैच के मैन ऑफ द मैच रहे पुनीत और जतिष पुनीत ने मात्र 32 गेंदों में 51 रन, गेंदबाज़ी में 4 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट लिए और जतिष ने 29 गेंदों 51 रन और गेंदबाज़ी में 4 ओवरों 29 रन देकर 2 विकेट लिए।
Pingback: ciprofloxacin price without insurance
Pingback: canadian viagra
Pingback: buy hydroxychloroquine online