नई दिल्ली(हलचल नेटवर्क)
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की आज हुई AGM में जियो फोन व ब्रॉडबैंड उपभोक्ताओं के लिए कई बड़ी घोषणाएं हुईं. कंपनी के प्रमुख मुकेश अंबानी ने जियो फोन-2 की लांचिंग की तारीख का ऐलान किया. जियो फोन-2 की बिक्री 15 अगस्त से शुरू होगी. इसमें जिन उपभोक्ताओं के पास जियो फोन है उन्हें नया फोन मात्र 501 रुपए और पुराना फोन देकर मिल जाएगा. नए उपभोक्ताओं का यह फोन 2999 रुपए में उपलब्ध होगा. उपभोक्ता इस फोन को खरीदने के लिए बुकिंग करा सकते हैं. खास बात यह है कि जिन उपभोक्ताओं ने अब तक जियो फोन नहीं खरीदा वे 998 रुपए तक की बचत कर सकते हैं.
कैसे बचेंगे 998 रुपए
जियो फोन बीते साल लॉन्च हुआ था. यह फीचर फोन है. वहीं जियो फोन 2 एडवांस फीचर वाला फोन है. इस पर सबसे लोकप्रिय ऐप फेसबुक, व्हाट्सऐप और यूट्यूब भी चलेगा. यही इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है. जिन मोबाइल फोन उपभोक्ताओं के पास जियो फोन नहीं है वे इसे अभी खरीद सकते हैं. यह फोन 1500 रुपए में उपलब्ध है. जियो फोन-2 15 अगस्त से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इसकी शुरुआती कीमत 2999 रुपए रखी गई है लेकिन कंपनी अपने पुराने ग्राहकों को फायदा पहुंचाने के लिए आकर्षक ऑफर लाई है जिसके जरिए 998 रुपए तक बचाए जा सकते हैं. इस ऑफर का फायदा दूसरे उपभोक्ता भी उठा सकते हैं. यह ऑफर जियो के प्राइम मेंबर्स के लिए होगा. उन्हें करना यह होगा कि वह 1500 रुपए देकर जियो फोन 1 खरीद लें और फिर नए जियो फोन-2 के बाजार में आने पर उसे मात्र 501 रुपए व पुराना फोन देकर बदल लें.