जालंधर(विशाल कोहली)
मजेस्टिक क्रिकेट क्लब और वारीयर्स क्रिकेट क्लब के बीच आज खेले गए t-20 मैच में वारियर्स क्रिकेट क्लब को चारों खाने चित करके 10 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। टॉस जीतकर वारियर्स क्रिकेट क्लब ने पहले बलेबाज़ी का फैंसला लिया। जिसे मजेस्टिक क्रिकेट क्लब ने गलत साबित कर वारियर्स क्रिकेट क्लब को अपनी बेहतरीन और कस्सी हुई गेंदबाज़ी करते हुए 20 ओवर में मात्र 107 रन ही बनाने दिए। जिसमे मजेस्टिक क्रिकेट क्लब के गेंदबाज़ों का योगदान इस प्रकार रहा। सौरव जैन 4 ओवर 16 रन देकर 1 विकेट, अशोक 4 ओवर 16 देकर 1 विकेट, रिक्की संधू 4 ओवर 15 रन देकर 1 विकेट, अमोल चढ़ा जी 3 ओवर 13 रन देकर 2, अक्षय जैन 2 ओवर 14 रन देकर 1 विकेट, हरमन 2 ओवर 19 रन देकर 2 विकेट। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मजेस्टिक क्रिकेट क्लब ने बिना कोई विकेट खोये मात्र 12 वें ओवर में अक्षय जैन के 33 गेंदों में 52 रन और रोहित शर्मा के 25 गेंदों में 29* रनों की बेहतरीन बलेबाज़ी कर इस लक्षय को आसानी से प्राप्त कर लिया। मैन ऑफ द मैच रहे अक्षय जैन जिन्होंने 52 रन और 1 महत्वपूर्ण विकेट लिया।।