नई दिल्ली(हलचल नेटवर्क)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की पंजाब के मोगा में गत दिनों हुई रैली को लेकर सियासी बवाल शुरू हो गया है. मंच से भाषण न मिलने से नाराज नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी भड़ास सार्वजनिक कर दी है. नवजोत सिंह ने कहा- अगर मैं राहुल गांधी की रैली में बोलने के लिए सही नहीं हूं तो मैं एक वक्ता और कैंपेनर के रूप में भी पर्याप्त नहीं हूं. यह मेरे नियंत्रण में नहीं है कि मुझे बोलने के लिए आमंत्रित किया जाता है या नहीं लेकिन इसने मुझे मेरी जगह दिखा दी है. साफ हो गया है कि कांग्रेस पार्टी से कौन हैं जो आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी का प्रचार करेंगे.