जालंधर(विनोद मरवाहा)
जालंधर संसदीय क्षेत्र की जनता कांग्रेस के सांसद चौधरी संतोख सिंह की निष्क्रियता से नाराज है, वहीं लोग अकाली – भाजपा गठबंधन के साथ हैं इसलिए डॉ.चरणजीत सिंह अटवाल की जीत शत-प्रतिशत तय है। यह बात पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया ने हलचल पंजाब के साथ एक विशेष भेंटवार्ता के दौरान कही।
श्री कालिया ने कहा कि डॉ.चरणजीत सिंह अटवाल को दिया जाने वाला एक-एक वोट श्री मोदी के खाते में जाएगा क्योंकि वह गठबंधन के प्रत्याशी जरूर हैं मगर वह इन चुनावों में श्री मोदी जी के प्रतिनिधि के रूप में सामने आए हैं। उनको दिया गया वोट श्री मोदी को पीएम बनाएगा, जबकि दूसरे कैंडीडेट को दिया गया वोट भानुमति के कुनबे में जा मिलेगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि स.अटवाल की जीत अभी से पक्की करने के लिए पूरी ताकत लगा दे। स.अटवाल की जीत सफलता के सारे रिकार्ड तोड़ेगी। उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को ड्यूटी सौंप दी गई हैं। उन्होंने कहा कि जनता इस चुनाव में कांग्रेस को सबक सिखाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्रीय विधान सभा हल्का के अंतर्गत आते सभी पोलिंग बूथों पर दस -दस कार्यकर्ता 19 मई को तैनात रहेंगे।