फगवाड़ा( दिनेश शर्मा, रमेश सरोया )
फगवाड़ा ट्रैफिक पुलिस के इंचार्ज रणजीत सिंह ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर करने को लेकर एक बैठक की। इस बैठक में ट्रैफिक विभाग के सभी कर्मचारी विशेष रूप से हाजिर रहे।
इस मौके ट्रैफ़िक इंचार्ज ने कर्मियों को शहर की ट्रैफ़िक व्यवस्था को सुचारु रखने सबन्धी निर्देश दिए और ट्रैफ़िक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कानून के तहत सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। इंस्पेक्टर रणजीत कुमार ने कहा कि फगवाड़ा शहर जी टी रोड़ पर स्थित है और कई वाहन चालक लापरवाही करते हुए अकसर गलत ढंग से अपने वहां पार्क कर देते हैं जिसके चलते ट्रैफ़िक बाधित होता है और हर समय दुर्घटना होने का भय रहता है। इसी कड़ी में घनी आबादी वाले क्षेत्र बंगा रोड़, हरगोबिन्द नगर व अन्य बाज़ारों में भी गलत स्थान या गलत ढंग से गाड़ी पार्क करने वालों व कानून की अवहेलना करने वालों के वाहनों के टायरों को लाक कर अधिक से अधिक जुर्माना व अन्य बनती कार्रवाई की जायेगी। इस मौके पर एएसआई सुरिंदर सिंह ने कहा कि ट्रैफ़िक पुलिस समय समय पर स्कूली छात्रों व अन्य लोगों को जागरूक करने का काम करती आई है और लोगों को भी अपनी जिमेदारी समझते हुए ट्रैफ़िक नियमों का पालन करना चाहिए ।