(हलचल नेटवर्क)
थाना कैंट भटिंडा में उस समय हंगामा हो गया जब चोरी के एक मामले की जांच कर रहे एक पुलिस अधिकारी पर कुछ लोगों ने पैसे मांगने के आरोप लगाते हुए थाने के अंदर ही नारेबाजी शुरू कर दी। उन्होंने आरोप लगाया कि जांच अधिकारी उनसे रिश्वत मांग रहा है, जबकि पुलिस अधिकारी ने हंगामा करने वाले लोगों पर उसकी वर्दी फाड़ने व ड्यूटी में विघ्न डालने के आरोप लगाए। इसकी पुलिस अधिकारी लिखित शिकायत दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में एएसआई बिन्द्र सिंह ने बताया कि बीती 22 जून को जोगिन्दर सिंह पुत्र जंग सिंह वासी गांव गोबिंदपुरा ने अपने रुपये चोरी होने की शिकायत आरोपित इंदरप्रीत सिंह के खिलाफ दी थी। जिसके चलते रविवार को उन्होंने दोनों ही पक्षों को जांच के लिए थाने में बुलाया था। रविवार शिकायतकर्ता जोगिन्दर सिंह अपने बेटे कुलवंत सिंह व दूसरे पक्ष के इंदरप्रीत सिंह थाने में पहुंचे थे। दोपहर साढ़े तीन बजे का समय होगा, वह थाने के अंदर बैठकर शिकायत की पड़ताल कर रहा था। इस दौरान बलवीर सिंह, बलजीत सिंह, सिमरजीत कौर व बेअंत कौर थाने पहुंचे और बिना कुछ बताएं उसपर पैसे मांगने का झूठा आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। जब उसने उन्हें समझाने का प्रयास किया तो आरोपित इंदरप्रीत सिंह, बलजीत सिंह, सिमरजीत कौर व बेअंत कौर ने उसपर हमला करते हुए उसकी वर्दी फाड़ दी और सरकारी ड्यूटी में विध्न डाला। जिसके बाद पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामले की जांच शुरू कर दी है।