नयी दिल्ली(हलचल नेटवर्क)
लोगों को घूमने और विदेश जाने के लिए के पासपोर्ट की ज़रूरत होती है और अक्सर ही पुलिस वैरीफिकेशन कारण इस में देरी हो जाती है। इसी के मद्देनज़र अब विदेश मंत्रालय की तरफ से नियमों में तबदीली की गई है, जिस के साथ आम हालात में 11 दिनों के अंदर के पासपोर्ट बन सकता है। सरकार मुताबिक तत्काल श्रेणी के पासपोर्ट एक दिन में ही जारी किये जा रहे हैं। विदेश राज मंत्री वी. मुरलीधरन ने लोक सभा में प्रश्नकाल दौरान यह जानकारी दी है।विदेश मंत्रालय ने के पासपोर्ट जल्दी मुहैया करवाने और इस में आती रुकावटों को दूर करन के मंतव्य के साथ यह यकीनी बनाने का फ़ैसला लिया है कि अगर 11 दिनों के निश्चित समय अंदर पुलिस वैरीफ़िकेशन रिपोर्ट (पीवियार) संचित नहीं करवाई जाती तो प्रार्थी को इस के बिना ही के पासपोर्ट जारी कर दिया जायेगा। यह ही नहीं जो पुलिस अधिकारी की तरफ से रिपोर्ट नहीं संचित होगी, उन को 150 रुपए की फीस भी नहीं मिलेगी।