(हलचल नेटवर्क)
आसमान से चांदी की ‘बारिश’ से लोग हैरान हैं. बिहार के सीतमढ़ी जिले के सुरसंड प्रखंड में सुबह जब लोग नींद से जगे तो हैरान रह गए. लोगों ने सुरसंड के टॉवर चौक से बाराही गांव तक जाने वाली सड़क पर चांदी बिखरी पाई गई. सुबह-सुबह चांदी की ‘बारिश’ से इलाके के लोग हैरत में पड़ गए.
लोग सड़कों पर बिखरी चांदी की छोटी-छोटी बूंदों को चुन कर घर ले जाने लगे हैं. सभी एक दूसरे से पूछ रहे हैं कि इतनी भारी मात्रा में सुरसंड की सड़कों पर शुद्ध चांदी कहां से आई. बता दें कि नेपाल बॉर्डर पास में ही इसलिए आशंका जताई जा रही है कि कोई तस्कर किसी बोरी में चांदी ले जा रहा होगा और बोरी फट जाने से चांदी रास्ते भर गिरती चली गई होगी. इससे चुनने के लिए लोगों में होड़ मच गई। सभी चांदी चुनकर अपनेे -अपने घर ले गए। देर रात लोगों ने 100-200 ग्राम तक बूंदी चुनी। चर्चा है कि 50 किलो से अधिक चांदी चुनी गई।
सड़क पर चांदी कैसे गिरी, इसको लेकर सस्पेंस है। हालांकि, स्थानीय लोगों की मानें तो आधी रात तस्कर नेपाल से चांदी की तस्करी करते हैं। जबकि, सुरसंड में इन दिनों भारतीय नेपाली करेंसी का बट्टा काटकर लेनदेन का धंधा चल रहा है। सुरसंड में नेपाली करेंसी ली जाती है। कारोबारी उक्त करेंसी का बट्टा काटते हैं। बाद में इसी करेंसी से नेपाल से चांदी और सोना खरीद भारतीय क्षेत्र में लाते हैं। फिर इसे सोना-चांदी के थोक विक्रेता को बेचते हैं। थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले की जांच चल रही है।