जालंधर(योगेश कत्याल)
श्री बाँके बिहारी भागवत प्रचार समिति (रजि) जालंधर द्वारा श्रीमद् भागवत कथा रसवर्षा का आयोजन हर वर्ष की भांति इस बार भी 21 नवम्बर से 27 नवम्बर 2019 तक साईं दास स्कूल ग्राउंड, गोपाल नगर, निकट पटेल चौक, जालंधर में सायं 4 बजे से रात्रि 9 बजे तक होगा। जिसको लेकर गणमान्यों को निमंत्रण पत्र दिए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज श्री पंचवटी मंदिर धर्मशाला गौशाला (रजि.) के प्रधान व अन्य पदाधिकारियों को निमंत्रण पत्र दिया गया।
इस अवसर पर समिति के प्रधान सुनील नैय्यर ने कहा कि विश्व विख्यात भागवत रत्न प्राप्त परम श्रद्धेय आचार्य श्री गौरव कृष्ण जी शास्त्री अपने मुखारविंद से रोजाना भागवत रसवर्षा करेंगे। उन्होने बतया कि कथा से पूर्व कलश शोभा यात्रा का आयोजन 20 नवम्बर को श्री महालक्ष्मी मंदिर से दोपहर 3 बजे से आरम्भ किया जायेगा। इसके अतिरिक्त श्री नैय्यर ने सबको कार्यक्रम की रूपरेखा और की जा रही व्यवस्था के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि तैयारियां पूरे जोरों पर हैं।
श्री पंचवटी मंदिर धर्मशाला गौशाला के प्रधान लक्की मल्होत्रा ने सभी का स्वागत कर प्रशंसा करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में शामिल होना हमारे लिए सौभाग्य की बात है।
इस मोके श्री बांके बिहारी भागवत प्रचार समिति के चेयरमैन बृजेश जुनेजा सहित महेश मखीजा, राहुल बाहरी, दविंदर अरोड़ा, बृजमोहन चड्डा व रिंकू मल्होत्रा तथा गौशाला कमेटी की ओर से बीके मैनी, पवन मल्होत्रा, योगेश मल्होत्रा, दविंदर अरोड़ा, राणा नैयर, साधुराम, ब्रह्म स्वरूप लूथरा, रविंदर मुन्ना, मास्टर मुनीलाल, इंद्र चुग, बिल्ला प्रधान, नीतू महाजन, प्रदीप महाजन, विक्की गुंबर, पवन गुंबर, गौरव गोयल, राजीव वर्मा, गोवर्धन पुरी, गुलशन शर्मा, आदि उपस्थित रहे।