लुधियाना (राजन मेहरा)
सरकारी बस चालकों द्वारा दिन प्रतिदिन हादसे अधिक बढ़ते नजर आ रहे हैं जिसको देखते सरकारी बस चालकों द्वारा शहर के बीचों-बीच आम जनता की जान माल की प्रवाह न करते हुए रफतार से भगाया जा रहा है, जिसको देखते लुधियाना के बस स्टैंड में बीती रात एक भयानक हादसा देखने को मिला, हादसे में दो बसों के बीच एक बीट कार और पीछे आ रहे मोटरसाइकिल बुरी तरह से चकनाचूर हो गए, भयानक हादसे के बाद वहां पर लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई लोगों का कहना है कि हादसा इतना भयानक था कि उनकी सांसे ही थम गई, यह हादसा शनिवार करीब 8:00 बजे हुआ जिसमें हिमाचल प्रदेश स्थित ज्वाला जी मंदिर से लुधियाना पहुंची पीआरटीसी बस पुल के पास सवारियां उतार रही थी इसी बीच पीआरटीसी की नकोदर से आई तेज रफ्तार बस ने एक कार व बाइक को अपनी चपेट में ले लिया हादसे में कार बुरी तरह से चकनाचूर हो गई, और बस के पीछे आ रहे बाइक सवार बस के नीचे ही आ गया, जिसे मौजूदा लोगों की सहायता से निकाल कर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, टकराव के बाद पता चला कि कार चालक अनिल कुमार हैबोवाल कलां जोशी नगर का रहने वाला है जो काम से घर लौट रहा था
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर एसीपी जतिंदर कुमार व थाना डिवीजन नंबर पांच वह बस स्टैंड चौकी के मुलाजिम मौके पर पहुंचे, हैरानी की बात सामने आई है कि तेज रफ्तार पीआरटीसी बस जो नकोदर से लुधियाना पहुंची जिसका ड्राइवर घटना को अंजाम देने के बाद चलती बस छोड़कर फरार हो गया, लोगों द्वारा घटना को देखने के बाद बताया कि पीआरटीसी की बस जो जवालाजी से आकर बस स्टैंड सवारियां उतार रही थी जिसके पीछे एक बीट कार खड़ी थी और उसके ही पीछे तेज रफ्तार नकोदर से आ रही पीआरटीसी की बस द्वारा यह घटना हुई जिसमें पीछे आ रहे एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति बस के नीचे आ गया, मौके पर भीड़ भाड़ होने के कारण राहगीर भी घायल हुए, लोगों के सहायता और पुलिस के सहयोग के साथ घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया, घटनास्थल पर मौके पर जानकारी देते एसीपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले बस चालक पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी लोगों का कहना है कि दुर्घटना इतनी भयानक थी कि उनकी सांसे ही रुक गई।