जालंधर(विशाल कोहली)
समाज सेवी संस्था कृष्णा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा श्रीमद भगवत महापुराण कथा 8 से 15 दिसंबर तक चलेगी श्री महालक्ष्मी मंदिर, जेल रोड बड़ी धार्मिक श्रद्धा के साथ करवाई जा रही है।
श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का कार्ड आज पंजाब केसरी ग्रुप के संयुक्त संपादक श्री अविनाश चोपड़ा ने रिलीज किया। इस अवसर पर प्रधान संदीप रहेजा लक्की ने कहा कि कथा 8 से 15 दिसंबर तक चलेगी जिसमें विश्वविख्यात भागवत भास्कर साध्वी श्रुति भाग्यश्री भारती जी दिव्य ज्योति जागृति संस्थान) नूरमहल वाले प्रतिदिन शाम 6:00 बजे से रात 9:00 बजे तक प्रवचन करेंगे। श्री लक्की ने कहा कि श्रीमद भागवत कथा श्रवण से जन्म जन्मांतर के विकार नष्ट होकर प्राणी मात्र का लौकिक व आध्यात्मिक विकास होता है। जहां अन्य युगों में धर्म लाभ एवं मोक्ष प्राप्ति के लिए कड़े प्रयास करने पड़ते हैं, कलियुग में कथा सुनने मात्र से व्यक्ति भवसागर से पार हो जाता है। सोया हुआ ज्ञान वैराग्य कथा श्रवण से जाग्रत हो जाता है। कथा कल्पवृक्ष के समान है, जिससे सभी इच्छाओं की पूर्ति की जा सकती है। संदीप रहेजा लक्की ने बताया कि शहरवासियों के सहयोग व प्रभु कृपा से यह आयोजन करवाया जा रहा है। इस अवसर पर कमल मेहता, गुलशन सुनेजा, आनंद दुग्गल, अनिल शर्मा, राजीव दुग्गल, रमेश सहगल, रविंद्र खुराना, पवन अग्रवाल, प्रवीन छाबड़ा आदि मौजूद थे