जालंधर(योगेश कत्याल)
भारतीय जनता पार्टी जालंधर वेस्ट के युवा कार्यकर्ता एवं एक नूर वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष प्रदीप खुल्लर की अध्यक्षता में आज भाजपा के मंडल नंबर 9 के कार्यकर्ता एवं इलाका निवासियों को साथ लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला जलाया गया। भाजपा नेता प्रदीप खुल्लर ने बताया कि पाकिस्तान स्थित श्री ननकाना साहिब में श्री गुरु नानक देव जी की जन्म भूमि है वहां धार्मिक स्थल जिसे अभी अभी भारत और पाकिस्तान सरकारों द्वारा खोला गया है हर रोज अनेकों भारतीय चाहे वह हिंदू हो या सिख गुरु दरबार के दर्शन करने के लिए पावन धरती श्री ननकाना साहिब में जाते हैं पर बीते दिन कुछ शरारती लोगो द्वारा वहां पथराव काने के साथ हुल्लड़ बाजी भी की गई। श्री ननकाना साहिब जी का नाम बदलने की धमकी तक दी गई। यह सारा कार्य पाकिस्तान के किसी शैतान नागरिक ने किया है जिससे पूरे विश्व भर में जो लोग श्री गुरु नानक देव जी को मानते हैं उन्होंने रोष है। श्री खुल्लर ने कहा कि इस सारे घटना का जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ पाकिस्तान का प्रधानमंत्री इमरान खान है क्योंकि इतिहास गवाह है कि जब जब भी हिंदुस्तान और पाकिस्तान की दोस्ती का हाथ बढ़ा तब तक पाकिस्तान ने इसका नाजायज फायदा उठाया। भारत-पाकिस्तान के बीच जब बस चली तो पाकिस्तान ने कारगिल जंग शुरू की और भी जब जब भी भारत ने अपनी दरियादिली दिखाई तो पाकिस्तान ने उस पर पीठ पर छुरा भोंका पर अब अब यह भारत के नागरिकों के बर्दाश्त नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो वह दिन दूर नहीं है जिस दिन भारत के हाथों पाकिस्तान का मलिया मेट हो जाएगा और पाकिस्तान का नाम भी विश्व के नक्शे में नहीं रहेगा।खुल्लर ने कहा कि सारा विश्व जनता है कि पाकिस्तान एक आतंकवादी देश है।


श्री खुल्लर ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री एवं मोदी सरकार द्वारा बनाए गए सीएए और एनआरसी कानून का समर्थन करते हुएबताया कि 12 जनवरी को विशाल तिरंगा यात्रा जालंधर के प्रभु राम चौक से निकले जा रही है। उस तिरंगा यात्रा में हम अपने इलाके से भारी संख्या में शामिल होंगे। जो लोग इस कानून के बारे में नहीं जानते उन्हें भी आगाह किया कि पहले इस कानून को जानो तो फिर बात करो। जो लोग सिर्फ शरारती लोगों के बहकावे में आकर यह सब कर रहे हैं वह अपना और अपने देश का नुकसान कर रहे हैं। भारत में जमा पला बढ़ा हुआ हर मुसलमान भारतीय है। जितना एक हिंदू का हक है भारतीय मुसलमानों का भी है। जो बांग्लादेश अफगानिस्तान और पाकिस्तान से तरीके से मुसलमान लोग आए हैं हैं उनके लिए यह कानून बढ़िया कठोर साबित होगा। आज के इस समारोह में रविदास मंदिर के अध्यक्ष महासचिव रामलाल, अश्विनी गोंदी, विकी, पप्पू पंडित, दीपक सिंह राठौर, सुरजीत सिंह भुल्लर, राजकुमार भगत, प्रदीप थापा, कमल कुमार, निशू कुमार, निर्मल कुमार, मणि भगत, राजकरण भगत, तिलकराज भगत, सुनील कुमार, बंटी सिद्धू, देवेंद्र हीर, सुप्रीत कुमार, सोहन सिंह, भजन दास, रामलाल, विंकल बिल्ला, हरकेश भगत, अशोक भगत, हरकेश कुमार, काला थापा, डॉक्टर बंगाली, बिट्टू थापा के अलावा कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

Scroll to Top