जालंधर(हेमंत मरवाहा)
भारतीय रेलवे ने रेलयात्रियों के लिये रेल टिकट बुकिंग की पुरानी व्यवस्था बहाल करने की घोषणा कर दी है. भारतीय रेलवे ने विशेष यात्री ट्रेनों के लिए अग्रिम आरक्षण की अवधि को भी 30 दिनों से बढ़ाकर 120 दिन कर दिया है. रेल मंत्रालय ने सभी विशेष ट्रेनों के लिए तत्काल टिकट बुकिंग की सुविधा भी बहाल कर दी. अब जून से शुरू होने वाले सभी ट्रेनों के लिए भी अग्रिम टिकट बुकिंग की सुविधा दी गयी है. अग्रिम बुकिंग में संशोधन 31 मई से लागू होगा. यह परिवर्तन 31 मई 2020 की ट्रेन बुकिंग तिथि के 8 बजे से लागू किया जाएगा.यात्री आईआरसीटीसी वेबसाइट या ऐप के माध्यम से या पीआरएस काउंटरों, डाकघरों से और आईआरसीटीसी एजेंटों के माध्यम से टिकट बुक कर सकते हैं. यात्रियों को रेलवे स्टेशनों पर आरक्षण काउंटर से टिकट खरीदने की अनुमति दी गयी है.