जालंधर(हलचल नेटवर्क)
हिमाचल प्रदेश में नकली दवाइयों के कारोबार पर वार को सरकार तैयार है। सरकार ने एक रणनीति बनाई है जिसके तहत अब नकली दवाइयां बनाने वाली कंपनियों पर नकेल कसी जाएगी। एक विशेष एसओपी भी तैयार की गई है, वहीं फार्मा कंपनियों पर छापामारी के लिए पांच कमेटियों का गठन किया गया है। वहीं एसओपी में पुलिस के अधिकारी भी साथ में जिम्मेदार बनाए गए हैं। सिरमौर जिला में नकली दवाओं के उत्पादन का भंडा फूटने के बाद सरकार एक्शन में आई है। इन दोनों कंपनियों को नोटिस दिया गया था जिनका जवाब सरकार को आ गया है। इस जवाब को देखने के बाद आगे की कार्रवाई होगी। सूत्रों के अनुसार इन कंपनियों का लाइसेंस रद हो सकता है। उधर, दूसरे दवा कंपनियों पर शिकंजा कसने के लिए सरकार ने कदम उठाया है। स्वास्थ्य विभाग ने पांच अलग-अलग कमेटियों का गठन किया जो फार्मा कंपनियों पर छापामारी करेंगी। देखा जाएगा कि कहां-कहां पर ऐसी दवाइयां बन रही हैं।