जालंधर/विनोद मरवाहा
संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। यहां दर्शन दीर्घा से एक शख्स लोकसभा कार्यवाही के दौरान घुस गया और सदन में पीले रंग का धुआं उड़ाने लगा। लोकसभा की कार्यवाही स्थगित की गई है। बताया जा रहा है कि जो दो लोग कार्यवाही के दौरान घुसे, उनमें एक का नाम सागर है। दोनों सांसद के नाम पर लोकसभा विजिटर पास पर आए थे। सांसद दानिश अली ने बताया कि दोनों लोग मैसूर सांसद प्रताप सिम्हा के नाम पर लोकसभा विजिटर पास से आए थे।
बताया जा रहा है कि जो दो लोग कार्यवाही के दौरान घुसे, उनमें एक का नाम सागर है। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, दो की संख्या में युवक दर्शक गैलरी में कूदे और उन्होने कुछ फेंका, जिसमें गैस निकल रही थी। पीले रंग का धुआं उड़ रहा था। हालांकि सांसदों ने पकड़ लिया और सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया। सुरक्षाकर्मी उसे बाहर लेकर गए हैं। सदन दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। चौधरी ने कहा, आज हम उन लोगों की पुण्य तिथि माना रहें हैं, जिनहोने 2001 में अपने प्राणों की आहुति दी थी। निश्चित तौर पर यह एक सुरक्षा उल्लंघन है।