जालंधर/विशाल कोहली
जालंधर लोकसभा सीट पर इस बार कांग्रेस पार्टी ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री स.चरणजीत सिंह चन्नी को चुनाव मैदान में उतारा है। स.चन्नी ने गत विधानसभा चुनावों में चमकौर साहिब और भदौड़ सीटों से चुनाव लड़ा था, लेकिन इसके बावजूद वो किसी भी स्थान से जीत नहीं पाए। यही वजह है कि जालंधर लोकसभा चुनाव हर हाल में जीतने के लिए प्रयासरत कांग्रेस दिन-रात एक किए हुए है। कांग्रेस पार्टी हर संसाधन से मजबूत बीजेपी को कोई भी मौका नहीं देना चाहती है।
यहां बीजेपी के प्रत्याशी सुशील रिंकू स्थानीय लोगों के बीच आसानी से उपलब्ध हैं। वो इस क्षेत्र से पूर्व सांसद भी रह चुके हैं इसलिए समाज के लगभग सभी वर्ग उनके पक्ष में है। यह न केवल भाजपा की लोकप्रियता को प्रदर्शित करता है, बल्कि चुनावी समर में सुशील रिंकू को सशक्त भी बनाता है।
बता दें कि जालंधर लोकसभा सीटों पर 1 जून को सातवें चरण में वोट डाले जाएंगे।

Scroll to Top