जालंधर/हलचल नेटवर्क
विजिलेंस ने दो पत्रकारों को हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के धर्मशाला में वसूली के आरोपों पर गिरफ्तार किया है। ये लोग स्कूल संचालकों से पैसे की उगाही कर रहे थे और इन्हें विजिलेंस टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया। विजिलेंस को इनके खिलाफ शिकायत मिली थी और फिर ट्रैप लगाकर इन्हें रंगे हाथो पकड़ा गया है।
दरअसल, धर्मशाला के दो निजी स्कूलों के चेयरमैन से 50,000 रुपये की उगाही की जा रही थी। पुलिस स्टेशन एसवी और एसीबी धर्मशाला की टीम ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 308 (2) और 3 (5) के तहत जबरन वसूली के लिए प्राथमिकी दर्ज की और फिर दो मीडिया कर्मियों को अरेस्ट किया।
शिकायत के मुताबिक, आरोपी मृत्युंजय पुरी खुद को ‘खबर आजतक चैनल‘ का रिपोर्टर बताता था, जबकि दूसरे आरोपी राकेश भारद्वाज ने खुद को ‘अजब-गजब न्यूज’ चैनल के लिए काम करने का दावा किया था। दोनों आरोपी व्यक्तियों ने शिकायतकर्ता को उसके स्कूलों के बारे में झूठी और अपमानजनक खबरें प्रकाशित करने की धमकी दी और फर्जी खबर न चलाने के लिए प्रत्येक से ₹50,000 की मांग की। ये दोनों सोशल मीडिया पर चैनल चलाते हैं।

Arrested man in handcuffs
Scroll to Top