जालंधर/ विनोद मरवाहा
विजीलेंस ब्यूरो के अधिकारियों द्वारा अचानक गई छापेमारी में निगम बटाला के सिविल विभाग के जेई जतिंदर कुमार उर्फ शैली को 50 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया गया है।
विजीलेंस विभाग के इंस्पेक्टर इंद्रजीत सिंह ने बताया कि जेई जतिंदर के पास बटाला निगम सहित पठानकोट कारपोरेशन का भी चार्ज है। आरोपी ने शिकायकर्ता हरपाल सिंह से उसके काम सरकारी जमीन जो कालोनी में आ रही थी, उसे बदलने की खातिर एक लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी। पहली किस्त में 50 हजार रुपए देने की बात तय हुई है, जबकि शेष रिश्वत काम होने के बाद देने की बात हुई। लेकिन शिकायतकर्ता रिश्वत नहीं देना चाहता था। जिसने पूरी आपबीती विभाग को बताई। इसके बाद शिकायकर्ता को केमिकल रंग से लगे नोट उक्त जेई जतिंदर कुमार को देने के लिए दिए गए। जैसे ही शिकायकर्ता ने आरोपी को पैसे दिए तो उसे रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए काबू कर लिया गया। उन्होंने कहा कि इस मामले की अगली कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Arrested man in handcuffs
Scroll to Top