विधायक रमन अरोड़ा की पूरे केंद्रीय विधानसभा जालंधर में लोकप्रियता व आम आदमी पार्टी की मजबूत स्थिति को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि कहीं न कहीं इसका लाभ आगामी नगर निगम के चुनावी रण में उतरने वाले पार्टी उम्मीदवारों को मिलना तय है।
वहीं अगर आज हम विशेष तौर पर वार्ड नंबर 9 में पार्टी व विधायक रमन अरोड़ा की स्थिति का आंकलन करें तो व चट्टान की भांति विशाल व ठोस नजर आ रही है लेकिन अगर इस वार्ड से चुनाव लड़ने का दम भरने वाले संभावित उम्मीदवार की बात करें तो उनकी राजनैतिक स्थिति कहीं न कहीं डावांडोल नजर आ रही है।
हलचल पंजाब द्वारा वार्ड नंबर 9 में किये गए एक निजी सर्वे के दौरान विधायक रमन अरोड़ा व आम आदमी पार्टी की स्थिति तो चट्टान की भांति विशाल व ठोस नजर आई लेकिन इस वार्ड से नगर निगम चुनाव लड़ने का दम भरने वाले व भवन निर्माण से जुड़ा कारोबार करने वाले संभावित उमीदवार की राजनैतिक स्थिति पूरी तरह फ्लॉप व डावांडोल नजर आई। सर्वे के दौरान इस वार्ड के सैंकड़ों मतदाताओं ने अपना नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर बताया कि गलतफहमी की हवा में उड़ रहे आप के इस संभावित उम्मीदवार को वार्ड के विकास व लोगों से अधिक पैसे के जोर पर अपनी राजनीति चमकाने की चिंता है। यह उम्मीदवार वार्ड में उस समय दिखाई देते है, जब माननीय विधायक श्री अरोड़ा का यहाँ आना होता है। मतदाताओं की मानें तो विधायक श्री अरोड़ा द्वारा इस वार्ड का किया गया विकास जो आज धरातल पर नजर आ रहा है, उसमें इस संभावित उम्मीदवार के प्रयास की रत्ती भर भी झलक दिखाई नहीं पड़ती है। इन सभी मतदाताओं ने ऐसे में विधायक रमन अरोड़ा से इस वार्ड में आप की निश्चित जीत के लिए टिकाऊ व वार्ड के विकास की सोच रखने वाले उम्मीदवार को नगर निगम चुनाव में उतारने की मांग की है। कुल मिला कर यह कहा जा सकता है कि मतदाताओं का ताजा ट्रेंड दिखा रहा है कि इस वार्ड से संभावित उम्मीदवार किसी भी सूरत में चुनाव नहीं जीत सकता।

Scroll to Top