जालंधर/विशाल कोहली
आम आदमी पार्टी पंजाब के सीनियर नेता व संघा चौक-कुकी ढाब मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन, जालंधर के प्रधान स परविंदर सिंह आहलुवालिया ने नगर निगम जालंधर के नव नियुक्त मेयर वनीत धीर, सीनियर डिप्टी मेयर बलबीर सिंह बिट्टू व डिप्टी मेयर मलकीत सिंह से नगर निगम कार्यालय में भेंट कर उन्हें पदभार सँभालने पर बधाई व शुभकामनाएं दी। इस मौके वार्ड 39 के आप पार्षद लक्की दादरा, वार्ड 36 के आप इंचार्ज प्रिंस बाघा व शहर के कई पार्षद भी उनके साथ थे।
इस अवसर पर स परविंदर सिंह आहलुवालिया ने कहा कि जालंधर के विकास के लिए आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार प्रतिबद्ध है। शहर का विकास और आधुनिकीकरण ही पार्टी की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि वनीत धीर के मेयर बनने से जालंधर के विकास में तेजी आएगी और जालंधर विकास की एक नई इबारत लिखेगा। स आहलुवालिया ने भरोसा जताते हुए कहा कि मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर द्वारा स्थानीय लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा।
स आहलुवालिया ने संघा चौक-कुकी ढाब मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान होने के नाते मेयर वनीत धीर से वहां के दुकानदारों को पेश आ रही समस्याओं से भी अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि संघा चौक के आस-पास रेहड़ियों व प्रवासियों द्वारा सड़क किनारे सरकारी जमीन पर बैठ कर की जा रही दुकानदारी से वहां हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है। स्कूली बच्चों व बाजार में खरीददारी करने आने वाली महिलाओं को भी अक्सर कई मुश्किलों का सामना करने पड़ता है। साथ ही उन्होंने क्षेत्र की सड़कों, स्ट्रीट लाइट व साफ़-सफाई की दयनीय स्थिति की भी मेयर वनीत धीर को जानकारी दी।
मेयर वनीत धीर ने स आहलुवालिया को भरोसा दिलाया कि जल्द ही सभी समस्यायों को पहल के आधार पर दूर किया जाएगा।