हलचल नेटवर्क
जिलाध्यक्ष पद पाने के लिए खरीद फरोख्त को लेकर इंटरनेट मीडिया में एक पत्र और कुछ आडियो प्रसारित होने के बाद जिला में सियासी हलचल तेज हो गई है। भाजपा जिलाध्यक्ष पर भाजपा के एक नेता ने 50 लाख हड़पने का आरोप लगाया है। कानपुर-बुंदेलखंड के पूर्व क्षेत्रीय मंत्री अजित कुमार गुप्ता ने संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल को पत्र लिखकर शिकायत की है कि संगठन में उचित दायित्व देने के नाम पर जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने 50 लाख रुपये पार्टी फंड में जमा करने के लिए लिए थे। उनका आरोप है कि उन्होंने पार्टी फंड में जमा न करके अपने पास रख लिए।। यह बात भी हुई थी कि संगठन में भी उचित दायित्व दिलाया जाएगा। उनका आरोप है कि फतेहपुर के जिलाध्यक्ष ने पार्टी व उनके साथ विश्वासघात किया है। हालांकि जिलाध्यक्ष ने आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने शिकायत को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि अजित पर आइटी एक्ट और मानहानि का मुकदमा दर्ज कराऊंगा।
संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने कहा कि आज सुबह ही मुझे शिकायत इंटरनेट मीडिया के माध्यम से पता चली है। पद के लिए पार्टी फंड में पैसा जमा करने की मेरी किसी से बात नहीं हुई है। जिलाध्यक्ष का क्या मामला है इस पर प्रदेश अध्यक्ष व संगठन मंत्री से बात करके जांच को कहा है।