जालंधर/विनोद मरवाहा
पंजाब के पूर्व सीएम और कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता चरणजीत सिंह चन्नी इन दिनों अपनी लोकसभा सीट जालंधर में खास चर्चा का विषय बने हुए हैं। दरअसल पहले जालंधर महानगर की आम जनता ने हमारे सांसद जी लापता हैं, के पोस्टर लगाए थे। यह मामला सोशल मीडिया के जरिए अब उन्हीं के निर्वाचन क्षेत्र शाहकोट में भी पहुँच गया है। वह भी आज लोगों ने उनका गुमशुदा होने के पोस्टर लगाने के साथ इश्तिहार भी बाँटें हैं।
इसलिए हर कोई ये जानने को उत्सुक है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि लोग चरणजीत सिंह चन्नी के लापता होने के पोस्टर लगा रहे हैं।
पोस्टर लगा रहे लोगों का कहना है कि चन्नी जी हमारे क्षेत्र के सांसद हैं। वो पूर्व में हमारे राज्य के मुखिया भी रह चुके हैं और ये उनका लोकसभा क्षेत्र है। इसलिए हमारी मांग है कि हमारे क्षेत्र के सांसद चुनाव में जिस तरह से वोट मांगनेआये थे। उसी तरह अब हमारी समस्याएं जाने के लिए भी पधारें।
लोगों ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद हमे ऐसा लगता है कि जैसे वो लापता हो गए हैं। जालंधर में ना उनका कोई दफ्तर है और न ही उनका कोई प्रतिनिधि, समस्या हो कोई तो किसे बताएं।
लोगों ने कहा कि सबसे बड़ी विडंबना है कि यहां जो विकास सांसद फंड से होना चाहिए था, वह नहीं हो रहा है । चन्नी जी हम लोगों के बीच बैठे और पूछे कि हां बताएं क्या दिक्कतें आ रही हैं। शाहकोट के लोगो का कहना है कि हमारे सांसद जी का चुनावों के दौरान एक नारा था कि या तो चन्नी रहेगा या फिर चिट्टा रहेगा। उनकी मानें चन्नी तो गायब हो गए हैं जबकि चिट्टा हर तरफ खुलेआम बिक रहा है। आज हमें चन्नी जी दिखाई नहीं दे रहे हैं।
इसीलिए हमने उनके लापता होने के पोस्टर लगाए हैं, क्योंकि वो हमारे लिए लापता हैं और आज तक हमारे बीच नहीं आए हैं। लोगों ने मीडिया से कहा कि क्या पता आप लोगों के जरिए वो हमारे बीच आएं और हमारी समस्याओं का संज्ञान लें।